Monday, March 27, 2017

UP Government's Mediameter on March 28, 2017

(News Rating Point) 28.03.2017
उत्तर प्रदेश के आज के अखबार योगीमय रहे. कल मुख्यमंत्री के गोमती रिवर फ्रंट पर जाकर अफसरों के क्लास लेने की खबर ने सुर्खियाँ बटोरी. केवल यूपी ही नहीं पूरे देश के अखबारों ने इस खबर को प्रमुखता से स्थान दिया. लेकिन बोर्ड परीक्षाओं में नक़ल की खबरें सरकार की फजीहत की वजह बनी. हिंदी-अंग्रेज़ी के तमाम अखबारों ने इस खबर को प्रमुखता से छापा. बूचड़खानों पर चल रही कार्रवाई भी अखबारों की सुर्ख़ियों में रहीं लेकिन समाचार पत्रों ने मांस विक्रेताओं और बंद नॉन वेज के होटलों की खबर को ज़्यादा तरजीह दी. हिन्दुस्तान टाइम्स में प्रकाशित कौशाम्बी के चायल से विधायक संजय गुप्ता की खबर अन्य नेताओं के लिए अनुकरणीय हो सकती है. मिड डे मील की गुणवत्ता अच्छी बनी रहे, इस लिहाज़ से विधायक ने एक सरकारी स्कूल में जाकर बच्चों के साथ खाना खाया.


























Saturday, March 25, 2017

UP Government's Mediameter on March 25, 2017


(News Rating Point) 25.03.2017
लखनऊ. अखबारों में प्रकाशित आज की खबरों में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी छाये. उनके बाल काटने वाले नई से लेकर कल हुईं उनकी एक-एक गतिविधियां अखबारों ने कवर की. विभागों में उपस्थिति के लिए बायो मीटर लगाया जाएगा, इस खबर को कोई अखबारों ने प्रमुखता से छापा. हालांकि लड़की को तेजाब पिलाए जाने की खबर को सभी अखबारों ने लिया लेकिन मुख्यमंत्री का उस लड़की को देखने जाने की खबर ज़्यादा प्रमुखता से छपी. मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी अखबारों में अच्छी जगह पायी. उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा को भी अखबारों ने खासी जगह दी.